ERROR: SQLSTATE[HY000] [1045] Access denied for user 'chat_marriage'@'localhost' (using password: YES) श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा

Check Mobile No.

Email *

 

Mobile No. *

 


श्री माथुर चतुर्वेदी समाज के अविवाहित बालक बालिकाओं की सूचना आदान प्रदान हेतु फॉर्म


१. यहाँ श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा में स्वरुचि अनुरूप वैवाहिक संबंधों के जानकारी ईमेल द्वारा हेतु अपनी जानकारी दे सकते हैं

२. आपके मोबाइल नंबर के आधार पर तथा ईमेल के द्वारा अपना अकाउंट बना सकते हैं

३. आपके द्वारा दिए गए ईमेल पर पुष्टि होने के उपरांत ही आगे की जानकारी प्राप्त की जाएगी

४. एक मोबाइल और ईमेल पर एक ही व्यक्ति की जानकारी ली जाएगी

५. आपके द्वारा दिए गए चुनाव के विवरण से मेल खाते हुए विवरण आपको ई - मेल द्वारा प्रेषित किये जायेंगे। यदि विवाह सम्बन्धी वांछित जानकारी महासभा के कोष में वर्तमान में उपलब्ध नहीं है तो भविष्य में ऐसी जानकारी उपलब्ध होने पर भेजी जाएगी

६. ध्यान रहे की आपके द्वारा दी गयी जानकारी अन्य इच्छुक परिवारों से साझा की जाएगी. यदि यह आपकी निजता की अपेक्षानुरूप न हो तो ऐसी जानकारी यहाँ नहीं देने की सलाह दी जाती है।

७. विवाह प्रकोष्ठ के चतुर्वेदी समाज के स्वयंसेवकों द्वारा इस सेवा का स्वेच्छा से निःशुल्क सञ्चालन किया जाता है। किसी त्रुटि की अवस्था में इसे बिना किसी दुराग्रह के सहज मानवीय भूल मानने की प्रार्थना है।

८. श्री माथुर चतुर्वेदी महासभा अभिभावकों अथवा स्वयं विवाहार्थी व्यक्ति के द्वारा दी गयी जानकारी की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है न ही उससे उत्पन्न किसी अवस्था के प्रति उत्तरदायी है. यदि भेजी गयी जानकारी में कुछ विसंगति प्रतीत हो तो महासभा को marriage@chaturvedimahasabha.in पर सूचना दें ताकि संबंधित व्यक्ति से इसकी पूछताछ कर जानकारी में सुधार हो सके।

९. कृपया सदाशयता के साथ इस प्रयास की सफलता हेतु इसे अपने समाज की एक छोटी से पहल के रूप में स्वीकार कर परस्पर स्नेह बनाये रखें.


धन्यवाद